इस वजह से तारक मेहता फेम रोशन सिंह सोढ़ी ने छोड़ा था शो, सालों बाद हुआ खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टेलीविजन के सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है. शो से जुड़े सभी स्टारकास्ट से फैंन खुद को बहुत जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. इसलिए जब कोई अलविदा कहता है, तो इसका असर फैंस पर भी पड़ता है. गुरुचरण इस शो के महत्वपूर्ण कास्ट रहे हैं. लगभग 12 साल तक उन्होंने शो रौशन सोढ़ी का किरदार निभाया है. गुरुचरण ने इस शो को अलविदा कह दिया है. गुरुचरण के इस फैसले ने सभी को शॉक कर दिया था. हालांकि शो से अलग होने के बाद कभी भी इसका कारण पता नहीं चल पाया था.



इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

एक इंटरव्यू में गुरुचरण ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों इस शो को अलविदा कहा था. गुरुचरण ने कहां, इस शो ने मुझे पहचान दी है. लोग मुझे आज भी सोढ़ी साहब के नाम से ही जानते हैं. गुरुचरण आगे कहते हैं, मेरे पापा की सर्जरी हुई थी. उस सिलसिले में मुझे उनके साथ रहना था. इसके साथ ही कई पारिवारिक मसले थे, जिस वजह से शो को छोड़ना पड़ा था. हालांकि 12 साल तक इसमें बेहतरीन काम किया है, तो मुझे रिग्रेट नहीं होता है. मैं दो महीने यूएस में था, तो वहां छोटे प्यारे बच्चे मुझे सोढ़ी अंकल कहकर बुलाते थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

कई लोग मिलकर कहते हैं, आप नहीं है, तो मजा नहीं आता है. ऐसा लगता है कि मेरे 12 साल की मेहनत और ईमानदारी काम आई. इन सवा साल में मैंने काम नहीं खुद पर ध्यान दिया है. मैं स्पीरिचुअली आगे बढ़ा, खुद की कमियों को पहचाना है और अपनी तलाश में हूं. मां-पापा के लिए भी कुछ कर रहा हूं.

error: Content is protected !!