जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अर्जुनी गांव के मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया. हादसे में तीनों व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. तीनों को पहले अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां से गम्भीर हालत होने पर तीनों घायलों रामस्वरूप, सत्यप्रकाश और शिवचरण को बिलासपुर रेफर किया गया है. तीनों घायल अर्जुनी गांव के रहने वाले हैं. हादसे के बाद दिल्ली पासिंग की कार को लेकर ड्राइवर भाग गया था, जिसे बाद में पकड़ लिया गया है और जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
अर्जुनी गांव में हादसा होने की सूचना के बाद अकलतरा टीआई लखेश केंवट, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. यहां फरार कार के साथ ड्राइवर को पकड़ा गया. हादसे के बाद कुछ देर तक तनाव था, समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था.