सड़क पर बिछ गई लाशें, जब तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठी चार महिलाओं को कुचला, मौत, तीन अन्य घायल

करीमनगर कस्बे में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी जिससे चार महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। कार कथित तौर पर एक नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।



पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे उस समय हुई जब तेज रफ्तार कार ने पहले डिवाइडर को टक्कर मारी और उसके बाद फुटपाथ पर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस घटना में चार महिलाओं की मौत हो गयी। कार में सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि संदेह है कि 16 वर्षीय एक किशोर कार चला रहा था।

error: Content is protected !!