जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के झालरौंदा गांव में आयोजित कबड्डी स्पर्धा के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरे ने पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया. इस कबड्डी स्पर्धा में बड़ी संख्या में टीम शामिल हुई है.
यहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरे ने कहा कि छग का सबसे पुराना खेल कबड्डी है और छग में कब्बडी खेल से युवा जुड़े हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी का खासा क्रेज है. कब्बडी खेल से स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है, इसलिए युवाओं को इस खेल से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ना चाहिए.