शोहरत के बाद भी इन स्टार्स ने हिट शोज़ को कह दिया अलविदा, आखिर क्या थी वजह?

स्टार्स की जिंदगी में शोहरत और गुमनामी एक सिक्के के दो पहलू हैं. कभी-कभी कुछ चेहरे इतने हिट हो जाते हैं कि लोग उन्हें असली नाम छोड़ उनके किरदारों के नाम से ही पहचानते हैं. कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जो गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो जाते हैं. आज हम आपको बतातें कि कुछ उन स्टार्स के नाम जिन्होंने भरपूर शोहरत पाई, लेकिन इसके बाद भी बीच में ही शो को अलविदा कह दिया.



भाबी जी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्पा शिंदे से आप बख़ूबी वाकिफ हैं. शिल्पा को लोग आज भी अंगूरी भाभी के नाम से पुकारते हैं. लेकिन कुछ सालों पहले शिल्पा ने अचानक शो को अलविदा कह दिया था जिसपर काफी विवाद भी हुआ था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

8 साल तक ‘कुमकुम भाग्य’ का हिस्सा रह चुके शब्बीर अहलूवालिया ने इस शो को अलविदा कह दिया है.

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हिना ख़ान कुछ वक्त पहल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में बतौर कुमौलिका नज़र आई थीं, लेकिन कुछ वक्त बाद ही हिना ने इस पॉपुलर शो को अलविदा कह दिया था.

नेहां पेंडसे से पहले ‘भाबी जी घर पर हैं’ कि ‘गोरी मैम’ का किरदार सौम्या टंडन निभाती थीं. लेकिन कुछ सालों बात सौम्या ने अचानक इस शो को अलविदा कह दिया था.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिशा वकानी उर्फ दयाबेन ने प्रेग्नेंसी के दौरान इस शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद आजतक उन्होंने वापसी नहीं की.

खबरें हैं कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ कि ‘गोरी मैम’ यानी नेहा पेंडसे जल्द इस शो को अलविदा कहने वाली हैं. उनका कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने वाला है और अब वो शो आगे कन्टीन्यू नहीं करेंगी.

error: Content is protected !!