Truecaller से कैसे हटाएं अपना नाम और नंबर, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रॉसेस

नई दिल्ली. अगर आप Truecaller से अपना नंबर और नाम हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं, जिससे आपकी पहचान गुप्त रहे तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं ट्रूकॉलर से नाम और नंबर हटाने का स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रॉसेस। इसकी मदद से आप भी आप अपने नाम और नंबर को ट्रूकॉलर से हमेशा के लिए हटा सकते हैं। तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रॉसेस…



जानिए Truecaller कैसे लेता है आपका डेटा?

नाम और नंबर को ट्रूकॉलर से हटाने के पहले ये जान लीजिए कि सभी यूज़र के स्मार्टफोन के एड्रेस बुक के जरिए कॉन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है। भले ही किसी ने इसका यूज न किया हो, लेकिन फिर भी आपका नंबर व नाम ट्रूकॉलर के डेटाबेस में मौजूद हो, क्योंकि हो सकता है किसी ने आपका नंबर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो, जहां से ट्रूकॉलर पर आपका डेटाबेस स्टोर हो गया।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

आपको बता दें कि अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने नंबर को इस सर्विस से नहीं हटा सकते। आपको नंबर को हटाने के लिए अपने अकाउंट को बंद करना पडे़गा। अगर आप अपना नंबर हटाकर दूसरों का कॉन्टेक्ट डिटेल जानना चाह रहे थे, तो ऐसा पॉसिबल नहीं है। तो आइए जानते हैं कि आईफोन और एंड्रॉइड फोन पर ट्रूकॉलर अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे कर सकते हैं…

ट्रूकॉलर को एंड्रॉइड में कैसे करें डीएक्टिवेट

सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर ऐप को खोलना होगा

इसके बाद ऊपर में बायें किनारे पर पीपुल आइकन पर टैप करें

इसके बाद सेटिंग्स में जाएं

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

इसके बाद आपको अबाउट में जाना होगा

वहां आपको डीएक्टिवेट अकाउंट मिलेगा, जहां इसे आप डीएक्टिवेट कर सकते हैं

ट्रूकॉलर को आईफोन में कैसे करें डीएक्टिवेट
सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर ऐप को खोलना होगा

इसके बाद टॉप में दायीं तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें

इसके बाद आप अबाउट ट्रूकॉलर पर जाएं

इस ऑप्शन में आपको सबसे नीचे ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन मिलेगा

इस पर क्लिक करके आप अपना एकाउंट यहां से डीएक्टिवेट कर सकते हैं

ट्रूकॉलर से कैसे हटाएं अपना नंबर

सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाना होगा

देश कोड के साथ अपना नंबर डालें, जैसे +911100404040

इसके बाद अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं

इसके बाद वेरफिकेशन कैप्चा को फिल करें

इसके बाद आपको अनलिस्ट पर क्लिक करना होगा

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

ऐसा करने के बाद ट्रूकॉलर 24 घंटे बाद आपका नंबर वहां से हटा देगा

error: Content is protected !!