भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कप्तान यश ढल ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 110 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला. बल्लेबाज शेख रशीद ने भी 94 रन की अहम पारी खेली. हालांकि वो अपने शतक से महज छह रन से चूक गए.
अफगानिस्तान पर डीएलएस नियम की मदद से महज 15 रन से करीबी जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की टीम पहले ही खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना चुकी है. इस वक्त अंडर-19 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. आज जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा.
भारत ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. 16 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद 37 रन तक पहुंचे-पहुंचते भारत के दो बल्लेबाज प्वेलियन पहुंच चुके थे. सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने छह रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह के बल्ले से 16 रन आए.
ढल-रशीद के बीच 204 रन की साझेदारी
सस्ते में दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान यश ढल ने तीसरे नंबर के खिलाफ शेख रशीद के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 204 रन की अहम साझेदारी बनी. यश ने 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 गेंदों पर 110 रन बनाए. वहीं रशीद के बल्ले से 108 गेंदों पर 94 रन बनाए. उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया.
दिनेश बाना का अंतिम ओवर में जलवा
49 ओवरों तक एक गेंद पर चौका लगाकर खेल रहे दिनेश बाना का जलवा आखिरी ओवर में देखने को मिला. इस ओवर में तीन छक्के और दो चौके आए और 27 रन बने. दिनेश ने चार गेंदों पर 20 रन और निशांत सिंधू ने 10 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली. 49 ओवरों में 263/5 के ओसत स्कोर से 50 ओवरों के बाद 290/5 तक पहुंचाने का श्रेय पूरी तरह से दिनेश बाना को ही जाता है.