IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज में डे-नाइट टेस्ट! इस स्थान पर खेला जाएगा पिंक बॉल का यह टेस्ट

भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्टों मैचों की सीरीज का एक मैच डे-नाइट होगा. यह दिन-रात्रि टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. अब तक भारत ने सिर्फ दो डे-नाइट टेस्ट मुकाबले होस्ट किए हैं.



अब तक भारत में हुए 2 डे-नाइट टेस्ट
भारत ने नवंबर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ और फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट होस्ट किए हैं. यह भारत में खेला जाने वाला तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. सूत्रों के मुताबिक 25 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के कार्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. सीरीज की शुरुआत टेस्ट की बजाय लखनऊ में टी-20 मुकाबले के साथ हो सकती है. लखनऊ में पहले टी-20 के बाद बाकी के टी-20 मुकाबले धर्मशाला में खेले जा सकते हैं.

मोहाली में होगा विराट का 100वां टेस्ट!
इसके अलावा टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली से हो सकती है. वहीं, दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा. बेंगलुरू में खेला जाने वाला मुकाबला भारत में तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जाने वाला पहला टेस्ट पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास रहेगा. विराट मोहाली टेस्ट में उतरते ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे.

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम एक-दो दिन में तय हो जाएगा. अभी बोर्ड इस पर विचार कर रहा है. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बात साफ कर दी है कि बेंगलुरु में होने वाला टेस्ट डे-नाइट मुकाबला ही होगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को एक नया कप्तान भी नियुक्त करना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश है.

error: Content is protected !!