टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिर से अपने रंग में लौटते दिख रहे हैं.कुछ महीनों पहले तक खराब फॉर्म से गुजरने और फिर टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह न मिल पाने के कारण युजवेंद्र चहल के करियर पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन भारतीय स्पिनर ने अपनी लय हासिल कर ली है और इसके साथ ही भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले पुरुष गेंदबाज बन गए हैं.
चहल ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में ये उपलब्धि हासिल की. अनुभवी भारतीय स्पिनर ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानका का विकेट हासिल कर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ाचहल के अब सिर्फ 53 पारियों में 67 विकेट हो गए हैं. उन्होंने ये विकेट 25.31 की औसत और 18.4 के स्ट्राइक रेट से हासिल किए हैं. वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर काबिज बुमराह के 55 पारियों में 66 विकेट हैं.
बुमराह ने इसी मैच के जरिए वापसी की, लेकिन उनको 3 ओवरों के स्पैल में कोई सफलता हासिल नहीं हुई.चहल ने इस मैच में 3 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 11 रन खर्चे और 1 विकेट हासिल किया. चहल पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं. उन्होंनें टी20 विश्व कप के बाद से लगातार 9 वनडे और टी20 मैचों में 11 विकेट झटके हैं और किफायत से गेंदबाजी कर रहे हैं.