जेसन होल्डर ने दोहरा दिया लसिथ मलिंगा का कारनामा!

जेसन होल्डर. वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. दिग्गज ऑलराउंडर होल्डर ने सोमवार, 31 जनवरी को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. होल्डर ने चार गेंदों पर चार विकेट झटकते हुए वेस्ट इंडीज़ को इंग्लैंड पर 17 रन से जीत दिला दी. पांच मैच की T20I सीरीज का यह पांचवां मैच जीतने के साथ ही वेस्ट इंडीज़ ने सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली.



इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे. और होल्डर ने इस ओवर की शुरुआत एक नो बॉल से की. इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स टिके थे. लगा कि मैच निकल जाएगा. लेकिन ओवर की दूसरी वैलिड गेंद पर क्रिस जॉर्डन मिड-विकेट बाउंड्री पर कैच हो गए. और फिर अगली तीन गेंदों पर सैम बिलिंग्स, आदिल रशीद और साक़िब महमूद भी आउट हो गए. एक गेंद बाकी रहते ही इंग्लैंड की टीम 162 रन पर सिमट गई.

Jason Holder Record

वेस्ट इंडीज़ को मैच जिताने के साथ ही होल्डर ने एक एक्सक्लूसिव लिस्ट में भी एंट्री कर ली. अब वह T20I की लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले चौथे प्लेयर भी बन गए हैं. उनसे पहले लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैम्फर ही यह कारनामा कर पाए थे.

होल्डर ने यह मैच 2.5 ओवर्स में 27 रन देकर पांच विकेट के साथ खत्म किया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. होल्डर ने इस सीरीज में कुल 15 विकेट निकाले. यह किसी द्विपक्षीय T20I सीरीज में किसी एक बोलर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं

मैच की बात करें तो कायरन पोलार्ड और रोमन पॉवेल के अहम योगदान के दम पर वेस्ट इंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट खोकर 179 रन बनाए. पोलार्ड 25 गेंदों पर 41 जबकि पॉवेल 17 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए बेहद तेजी के साथ 74 रन की पार्टनरशिप की.

जवाब में इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उन्होंने यह रन 35 गेंदों पर स्कोर किए. वेस्ट इंडीज़ के लिए होल्डर के अलावा स्पिनर अकील हुसैन ने भी बेहतरीन बोलिंग की. उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए

error: Content is protected !!