छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही रेत को लेकर राजनीति, माफियाओं पर कार्रवाई की मांग भाजपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

सरगुजा:  छत्तीसगढ़ में रेत को लेकर राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है। सरगुजा जिले में भी बड़े रेत माफिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली।



 

इस दौरान भाजपाईयों ने कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। और ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि 10 दिन के भीतर नियमत: कार्रवाई किया जाए। वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्रवाई नहीं होती तो शहर भर में ट्रैक्टर से जाम कर दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

दरअसल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने आरोप लगाया है कि सरगुजा संभाग में जिला प्रशासन और पुलिस रेत माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है, जिसके चलते अवैध उत्खनन जारी है। इधर, उपायुक्त ने इस विषय में सभी कलेक्टर और SP को कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने की बात कही है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!