Pro Kabaddi : पटना पायरेट्स से हारने के बाद हरियाणा स्टीलर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, पलटन को मिली जगह… डिटेल में पढ़िए…

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 132वें मुकाबले में शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 30-27 से हरा दिया.पटना पायरेट्स पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. दूसरी ओर हरियाणा स्टीलर्स हार की वजह से प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो गई. लीग में ही टीम का अभियान समाप्त हो गया. इस मुकाबले में ऑलराउंडर आशीष नरवाल (Ashish Narwal) ने फिर से जलवा दिखाया और 8 अंक हासिल किए, तो डिफेंडर जयदीप (Jaideep) ने आखिरी मुकाबले में अपना लोहा मनवाया और हाई-5 पूरा किया.



पटना पायरेट्स की धमाकेदार शुरुआत

पटना पायरेट्स ने धमाकेदार शुरुआत की, तो हरियाणा स्टीलर्स शुरुआत में थोड़ी धीमी रही. पटना पायरेट्स ने तीसरे मिनट में 3-0 की बढ़त बना ली. विनय (Vinay) ने अपने दूसरे रेड में एक बोनस अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स का खाता खोला. पायरेट्स का शानदार खेल जारी रहा और 10वें मिनट में स्टीलर्स को ऑलआउट करके 12-4 की बढ़त बना ली. लेकिन जब पहले हाफ में तीन मिनट बचे थे, तब हरियाणा स्टीलर्स ने वापसी की और पटना पायरेट्स को ऑलआउट (All Out) करके स्कोर को 13-15 पर ला दिया. इसके बाद मीतू महेंदर (Meetu Mahender) ने एक अंक और हासिल किया लेकिन पटना ने पहले हाफ को 17-14 की बढ़त के साथ समाप्त किया.

कोच राकेश कुमार का सपना टूटा

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच काभी संघर्ष देखने को मिली. शुरुआत में विकाश खंडोला (Vikash Khandola) ने रेड प्वाइंट हासिल कर पटना की बढ़त को कम किया. तीन मिनट बाद ही हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान विकाश खंडोला ने टैकल प्वाइंट लेकर स्कोर को 16-18 पर ला दिया. आशीष नरवाल (Ashish Narwal) ने 26 वें मिनट में एक बोनस अंक लिया और कुछ देर बाद ही सुरेंद्र नाडा (Surender Nada) ने टैकल प्वाइंट्स हासिल कर लिया. इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स मैच में सिर्फ एक ही पॉइंट से पीछे थी और स्कोर 20-21 हो गया था.

मैच में चार मिनट का समय बाकी था और जयदीप (Jaideep) ने सुपर टैकल (Super Tackle) कर पटना की बढ़त को घटाकर 24-27 कर दिया. 39वें मिनट में सुरेंद्र नाडा ने टैकल प्वाइंट हासिल कर स्कोर 27-27 से बराबर कर दिया. लेकिन आखिरी मिनट में विकास को टैकल कर पटना ने एक और जीत दर्ज कर ली, तो हरियाणा स्टीलर्स प्लेऑफ्स से बाहर हो गई.

error: Content is protected !!