नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बुधवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन की एकतरफा जीत हासिल की। अब फाइनल में भारत का सामना 5 फरवरी शनिवार को इंग्लैंड के साथ होगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 290 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ढेर हो गई।
भारत के कप्तान यश धुल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और 37 रन को दो झटके लगे। यहां से कप्तान यश और उप कप्तान शेख रशीद ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा की साझेदारी निभाई। यश ने 110 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 110 रन की पारी खेली। रशीद 108 गेंद पर 94 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए। आखिर में दिनेश ने 4 गेंद पर 20 रन बनाकर टीम के स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट पर 290 रन तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही झटका दिया। रवि कुमार ने टीग वायली को 1 रन पर वापस भेजा। कैंपबेल केलावे और कोरी मिलर ने पारी को संभाला। अंगक्रिष ने इस जोड़ी को तोड़ भारत को सफलता दिलाई। यहां से आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ढहना शुरू हुआ और देखते ही देखते टीम ने 7 विकेट गंवा दिए। 125 रन पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे। इसके बाद नीचले क्रम ने संघर्ष किया लेकिन हार नहीं टाल सके। टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर सिमट गई।
विकी और सिंधु का कमाल
आस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने में इन दो गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। विकी ने 10 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं निशांत सिंधु ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।