71 पारियां, 71वें शतक का इंतजार, 100 टेस्ट खेलने वाले 71वें खिलाड़ी; ’71’ के फेर में फंसे विराट कोहली?

विराट कोहली ने निश्चित ही अपनी बल्लेबाजी से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को अपना फैन बनाया है। यही कारण है कि उनके 71वें शतक का इंतजार पूरी दुनिया को है। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच केला। लेकिन क्या आपको पता कि पूर्व भारतीय कप्तान 71 के फेर में फंसे हुए हैं। वह कैसे, हम आपको बताते हैं।



दरअसल विराट कोहली ने पिछले शतक के बाद से अभी तक 71 पारियां खेली हैं और उन्हें 71वें शतक का इंतजार है। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में वह दुनिया के 71वें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला। तो यह है 71 का वह फेर जिसमें रन मशीन कोहली फंसे हुए हैं। यह नंबर उनके लिए अभी तक बड़ा दुर्भाग्यशाली साबित हो रहा है।

71 पारियों से शतक का इंतजार

विराट कोहली ने आखिरी बार 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। तकरीबन ढाई साल का समय हो गया है और रन मशीन के 71वें शतक का इंतजार दुनिया को है। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च 2022 को मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला और 71वीं पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 45 रन बड़े संयम से बनाए लेकिन एम्बुलडेनिया की एक टर्निंग बॉल ने फैंस का इंतजार और बढ़ा दिया।

इसके अलावा आपको बता दें विराट कोहली दुनिया के 71वें खिलाड़ी बने जिन्होंने 100वां टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की। साथ ही इस मामले में वह 12वें भारतीय खिलाड़ी भी बने। उनसे पहले भारत के लिए सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार बढ़ने से फैंस का दिल जरूर टूटा होगा लेकिन कोहली इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। मोहाली में पहले दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा कि, मेरी तैयारी वैसी ही है जैसी हमेशा रही है। जब तक मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मुझे चिंता नहीं है। हम रिकॉर्ड और उपलब्धियों को लेकर उतावले रहते हैं।

विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उनके नाम अब 8007 टेस्ट रन हो गए हैं। मोहाली टेस्ट में ही 38 रन बनाते ही वह 8000 टेस्ट रन भी पूरे कर चुके थे। वह 100वें टेस्ट में ऐसा करने वाले रिकी पॉन्टिंग के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 और वनडे क्रिकेट में 43 शतक दर्ज हैं।

error: Content is protected !!