जबलपुर: मध्यप्रदेश की संस्कार धानी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया है। एयर इंडिया के एक विमान लौंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। वहीं पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को कंट्रोल कर दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार डुमन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की प्लाइट पर सवार यात्रियों की सांस उस वक्त अटक गई जब लैंडिंग के दौरान विमान रनवे के दौरान फिसला गया। बताया जा रहा है कि विमान दिल्ली से जबलपुर पहुंची थी। यहां यात्रियों को लेकर उड़ान भरने से पहले ही अनहोनी हो गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बनाए है।
हादसे के बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। फिलहाल कुछ ही घंटों में रनवे को ठीक कर लिया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की जांच की बात कही है।