क्रेग ब्रेथवेट ने तोड़ा ब्रायन लारा का 18 साल और गैरी सॉबर्स का 64 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्तार से पढ़िए

कैरेबियाई टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज ने बारबाडोस में खेला गया ये टेस्ट मैच कप्तान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ड्रॉ करवा लिया। इस मैच में ब्रेथवेट ने कुल 673 गेंदें खेलते हुए 955 मिनट तकरीबन 16 घंटे बल्लेबाजी की। एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में ब्रेथवेट ने ब्रायन लारा और गैरी सॉबर्स जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।



क्रेग ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 710 मिनट तक बल्लेबाजी की और 489 गेंदें खेलते हुए 160 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में जब टीम 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उस वक्त एक छोर से टीम के विकेट गिरते

दूसरी पारी में एक वक्त वेस्टइंडीज हार की ओर बढ़ती दिख रही थी। लेकिन कप्तान ब्रेथवेट इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने दीवार बनकर खड़े थे। जरमेन ब्लैकवुड के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े इसके बाद छठे विकेट के लिए जोशुआ डी सिल्वा के साथ नाबाद साझेदारी करते हुए मैच ड्रॉ करवा दिया। इस पारी में भी उन्होंने 245 मिनट बल्लेबाजी की और 184 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए।

लारा के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

इस मैच की दोनों पारियां मिलाकर क्रेग ब्रेथवेट ने कुल 673 गेंदें खेलीं। किसी भी कैरेबियाई बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक गेंदें खेलने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया। इससे पहले 2004 में ब्रायन लारा ने 582 गेंदें और 1958 में सर गैरी सॉबर्स ने एक टेस्ट मैच में 575 गेंदें खेली थीं। लारा ने 2001 में भी 569 और 1994 में 537 गेंदें खेली थीं।

जैक लीच ने की 94.5 ओवर की गेंदबाजी

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने इस मुकाबले में कुल 94 ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 69.5 ओवर फेंके थे जिसमें से 27 मेडन थे और 118 रन देकर तीन विकेट उन्होंने अपने नाम किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी लीच ने 25 ओवर फेंके और 13 मेडन के साथ 36 रन देकर तीन विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए किसी गेंदबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में यह फेंके गए दूसरे सबसे ज्यादा ओवर हैं। इससे पहले 1962 में टोनी लॉक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 115 ओवर फेंके थे।

यह टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की हालात काफी खराब है। विंडीज 25% विनिंग पर्सेंट के साथ 9वें और इंग्लैंड 11.67% के साथ 10वें स्थान पर है। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारत 58.33% रेट के साथ चौथे पायदान पर बरकरार है। वहीं टॉप पर ऑस्ट्रेलिया (77.77%), दूसरे नंबर पर पाकिस्तान (66.66%) और तीसरे पर साउथ अफ्रीका (60%) मौजूद है।

error: Content is protected !!