चन्द्रपुर के पूर्व विधायक स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव की जन्मजयंती : डभरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जुटे भाजपा के दिग्गज नेता, संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा, ‘मरते दम तक चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र की बेटी बनकर लोगों की सेवा करती रहेंगी’

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा में पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की जन्मजयंती के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, प्रदेश महामंत्री व जांजगीर-चाम्पा विधायक नारायण चन्देल, भाजपा जिला प्रभारी व विधायक रजनीश सिंह, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे.यहां युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा कि वे मरते दम तक चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र की बेटी बनकर लोगों की सेवा करती रहेंगी और अपने पति के सपनों को पूरा करने चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती रहेंगी.इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य भाजपा नेताओं ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव और स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव के संगठन के लिए किए गए कार्यों को याद किया और सभी नेताओं ने युद्धवीर सिंह जूदेव को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़े -  Korba King Kobra : एक बार फिर विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया, घर के आंगन में दिखा तो लोगों के उड़े होश...

Related posts:

error: Content is protected !!