भारतीय कप्तान मंसूर अली खान ने शर्मिला टैगोर को मनाने के लिए भेजे थे 7 रेफ्रिजरेटर, सिमी गरेवाल संग भी सारा के दादा ने तोड़ दिया था रिश्ता

गुजरे 60 और 70 के दशक में हिंदी फिल्म जगत की कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आई इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है| शर्मिला टैगोर की बात करें तो, उन्होंने साल 1959 में आई बॉलीवुड फिल्म अपूर संसार के जरिए हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था, जिसके बाद इन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार और सफल फिल्मों में अहम योगदान निभाया, और इसी वजह से आज फिल्म जगत से दूर होते हुए भी शर्मिला टैगोर खबरों और सुर्खियों में बनी रहती हैं|



बात करें अगर असल जिंदगी की, तो 8 दिसंबर, 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मी एक्टर शर्मिला टैगोर ने असल जिंदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के साथ शादी रचाई थी| 27 दिसंबर, 1968 को मंसूर अली खान पटौदी के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर शादी के बाद कुल 3 बच्चों की मां भी बनी थी, जिनमें इनकी दो बेटियां सोहा अली खान और सबा अली खान सहित बेटे सैफ अली खान शामिल है|

पर अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की दिलचस्प लवस्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो ना केवल बेहद ही प्यारी और क्यूट है, बल्कि इसके साथ साथ इनकी लवस्टोरी से कई रोचक किस्से भी जुड़े हुए हैं| जिनमें शामिल एक ऐसे ही किस्से से हम आज आपको रूबरू कराने जा रहे हैं…

7 रेफ्रिजरेटर भेजने के बाद भी नहीं बनी बात?

इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने किया था जिन्होंने बताया था कि उनके पिता मंसूर अली खान ने शादी से पहले शर्मिला टैगोर को मनाने के लिए 7 रेफ्रिजरेटर्स गिफ्ट किए थे| लेकिन, इन तोहफों का शर्मिला टैगोर पर कोई असर नहीं पड़ा, पर इससे इतना जरूर हो गया कि शर्मिला टैगोर ने उनसे मिलने का मन बना लिया|

मुलाकात के बाद पूरे 4 सालों तक मंसूर अली खान ने शर्मिला टैगोर को गुलाब के फूल भेजे थे, जिसके बाद आखिरकार शर्मिला टैगोर ने भी इस रिश्ते के लिए हां कर दी| और कुछ इस तरह पटौदी नवाब मंसूर अली खान शर्मिला टैगोर के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए|

राज कपूर की एक्ट्रेस से किया था ब्रेकअप

मंसूर अली खान पटौदी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के साथ रिलेशनशिप में थे, जो कि कोई और नहीं बल्कि अभिनेता राज कपूर के साथ उनकी फिल्म में नजर आई फिल्म मेरा नाम जोकर की अभिनेत्री थी|

एक पार्टी के दौरान सबसे पहली बार मंसूर अली खान की मुलाकात एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से हुई थी, और अपनी इस पहली ही मुलाकात में पटौदी नवाब शर्मिला टैगोर पर दिल हार बैठे थे, और ऐसे में शर्मिला टैगोर की खातिर उन्होंने साल 1965 में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल से ब्रेकअप भी कर लिया था|

हालांकि, अपने रिश्ते के बारे में बात करने के लिए मंसूर अली खान खुद सिमी ग्रेवाल के अपार्टमेंट पर उनसे मिलने गए थे, जहां उन्होंने सभी बातों को साफ कर दिया था, और उन से माफी मांगते हुए बताया था कि अपने खुद के लिए कोई और मिल गया है|

error: Content is protected !!