Jhund : अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘झुंड’ देख अमीर खान के आंखों से छलके आंसू, कहा, ‘क्या मूवी बनी है यार’

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ इस शुक्रवार, 4 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। नागराज पोपटराव मंजुले द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म के ट्रेलर ने सिनेमा प्रेमियों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। दर्शक अमिताभ बच्चन और नागराज पोपटराव की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।



भारत के दर्शक बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन का अभिनय देखने के लिए उत्साहित हैं। हाल ही में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। इस स्क्रीनिंग में आमिर खान भी शामिल हुए थे। अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म ने अपनी शानदार प्रतिभा से उन्हें भावनात्मक रूप से प्रभावित कर दिया है।अभिनेता आमिर खान कहते हैं कि प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता के दिमाग को प्रभावित करना आसान नहीं है, लेकिन इस फिल्म ने न केवल प्रभावित किया है बल्कि प्रेरणा भी दी है। अभिनेता ने टीम झुंड के लिए सम्मान व्यक्त किया।

आपको बता दें कि ‘झुंड’ टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और एटपत के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, सविता राज हिरेमठ, राज हिरेमठ, नागराज पोपटराव मंजुले, गार्गी कुलकर्णी, मीनू अरोड़ा और संदीप सिंह द्वारा निर्मित है।

error: Content is protected !!