KGF 10 Facts: 250 करोड़ कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म, आधी शूटिंग खत्म होने पर बर्बाद हो गया था पूरा सेट

साउथ की फिल्मों का क्रेज पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। खासकर ‘बाहुबली’ ने एक नई दिशा दे दी। हाल ही में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और हिन्दी भाषी क्षेत्रों में जो शानदार प्रदर्शन किया उसे देखकर मेकर्स भी हैरान रह गए। आने वाले दिनों में साउथ की बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कोरोना की वजह से फिल्म में देरी हुई है। 27 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आने वाला है। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन अहम भूमिका में हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 1’ को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था। अब जब फिल्म की रिलीज को ज्यादा समय नहीं है तो चलिए आपको बताते हैं ‘केजीएफ चैप्टर 1’ से जुड़ी कुछ खास बातें।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

फिल्म के दिलचस्प तथ्य:

1.’केजीएफ चैप्टर 1’ बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में आई थी। यह पहली कन्नड़ फिल्म थी जिसे 5 भाषाओं हिन्दी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया गया था।

2.’बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘केजीएफ चैप्टर 1’ चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म है।

3.’केजीएफ चैप्टर 1’ को बनाने में मेकर्स ने 3 साल का वक्त लगाया।

4.’केजीएफ’ का टीजर 8 जनवरी 2018 को यश के जन्मदिन पर आया था। इसका ट्रेलर 9 नवंबर 2018 को रिलीज किया गया।

5.यह पहली कन्नड़ फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, 200 करोड़ और 250 करोड़ क्लब में शामिल हुई।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

7.2017 में बारिश की वजह से ‘केजीएफ’ का सेट भारी बारिश की वजह से बर्बाद हो गया था। उस वक्त फिल्म 50 फीसदी तक पूरी हो गई थी। बाद में सेट फिर से तैयार किया गया और शूटिंग शुरू हुई।

8.रवि बसरूर ने फिल्म का साउंडट्रैक एल्बम और फिल्म का स्कोर कम्पोज किया। जबकि तनिष्क बागची ने त्रिदेव से ‘गली गली’ को फिर से बनाया।

9.80 के दशक के कोलार गोल्ड फील्ड्स को दिखाने के लिए आर्ट डायरेक्टर ने वीएफएक्स के उच्च तकनीक का सहारा लिया।

10.केजीएफ के लिए यश को दादासाहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स साउथ का पुरस्कार जीता।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!