नई दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा (Toyota) ने एक नई मीडसाइज (maruti toyota) SUV पर काम कर रहे है। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। ग्लैंजा और अर्बन क्रूज़र के बाद यह पार्टनरशिप में तीसरी कार होगी। टोयोटा मार्केट में जल्दी ग्लांसा की सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है।इस कार को जल्दी प्रोडक्शन में भेजा जाएगा और कंपनी इसी साल इस कार को भारत में लांच भी कर देगी। इस कार का मुकाबला Hyundai Creta से होगा, जो इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।



मारुती टोयोटा (maruti toyota) एसयूवी को भारतीय सड़कों पर सपोर्ट किया गया जहां उसे पूरी तरीके से स्टिकर से ढक दिया गया था। ढके होने के कारण इसके फीचर्स डिजाइन को समझ पाना मुश्किल था पर इसमें आपको में आपको मेश ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप वार्ड ORVM इंडिकेटर्स, ड्यूलटोन एलॉय व्हील्स, डियर वाइपर,
शर्क फिन एंटीना और हाय माउंट स्टॉप लैंप के साथ दिखाई दिया। अगर खबरों की माने तो इसमें आपको हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा और अगर इसमें आपको हाइब्रिड इंजन मिल जाता है तो आप इसे बहुत कम कीमत पर लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं।
हाइब्रिड इंजन के साथ ही अपने सेगमेंट की पहली कार होगी साथ ही इसमें आपको जबरदस्त माइलेज भी मिलेगा।
SUV का इंजन इस एसयूवी (SUV) के दो वेरिएंट को देखा गया है जिसमें दूसरा बेस मॉडल होने वाला है जिसमें आपको स्टील व्हील शर्क फिन एंटीना एलइडी हेडलैंप मिलेंगे। इन दोनों कारों में आपको मारुति सुजुकी का 1.5 लीटर वाला K15B पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है।
यही इंजन आपको मारुति सुजुकी s-cross, XL6, सियाज और विटारा ब्रेजा में भी मिलता है। इसकी अनुमानित कीमत 10 से 15 लाख के बीच की हो सकती है।






