अब कार खरीदने के लिए नहीं करना होगा दिवाली ऑफर का इंतजार, ये कंपनी होली पर गाड़ियों में दे रही 50000 तक की छूट

नई दिल्ली: Up To 50000 Discount अक्सर देखा गया है कि भारतीय लोग दिवाली पर कार या कोई नई चीज खरीदते हैं। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि दिवाली पर नई चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। दूसरा कारण यह भी है कि दिवाली पर ऑफर्स की भरमार रहती है। लेकिन अब आपको कार खरीदने के लिए दिवाली ऑफर का इंतजार नहीं करना होगा। जी हां Hyundai ने होली पर भी बंपर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है, जिसके तहत गाड़ियों पर 50000 रुपए तक की छूट मिल रही है।



 

Hyundai Santro
Up To 50000 Discount इस पर कंपनी कई ऑफर दे रही है। इसके अलग-अलग वैरिएंट्स पर छूट मिल रही है। कंपनी अपनी सेंट्रो, नियोस, एक्सेंट प्राइम, एक्सेंट प्राइम और i20 पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दे रही है। जैसे यदि आप Era लेने का सोच रहे हैं, तो 10,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह आपका कुल फायदा 25,000 तक पहुंच सकता है। इसी तरह, CNG वेरिएंट पर 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है और आपका कुल फायदा 15,000 रुपए है। दूसरे वैरिएंट्स पर कंपनी 25000 कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस ऑफर कर रही है और इस तरह आपका 40,000 रुपए हो जाता है

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

 

Hyundai Grand i10 NIOS
Hyundai नियोस के वैरिएंट्स की बात करें, तो टर्बो पर 35000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस, 5000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह आपका कुल फायदा 50,000 तक पहुंच सकता है। CNG मॉडल पर कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है और आपका कुल फायदा 15,000 रुपए है। वहीं, दूसरे वैरिएंट्स पर कंपनी 10,000 कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस ऑफर कर रही है,और इस तरह आपका 25,000 रुपए हो जाता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

 

Hyundai i20
Hyundai ने i20 प्रीमियम हैचबैक के iएमटी टर्बो वेरिएंट पर कुल 40,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं जिनमें 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा i20 डीजल वेरिएंट पर कंपनी ने 15,000 रुपये तक लाभ दिया है जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। Hyundai ने एक्सेंट प्राइम पर भी मार्च 2022 में ऑफर दिया है और कार पर सपाट 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया गया है।

 

Hyundai Aura
Hyundaiऔरा की बात करें तो टर्बो वेरिएंट पर 35,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस, 5 हजार कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. यानी आपका कुल फायदा 50,000 है। CNG वेरिएंट पर कंपनी 10,000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है, कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5000 रुपए है और आपका फायदा 15,000 हो जाता है। जबकि दूसरे वैरिएंट्स पर 10,000 का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, 5000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इन वैरिएंट्स पर आपका कुल फायदा 25,000 रुपए है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!