Rural Protest : ग्रामीणों ने हसौद थाने का घेराव किया, अब दूसरे पक्ष ने 4 मार्च को जनपद कार्यालय जैजैपुर का घेराव करने की कही बात

जांजगीर-चाम्पा. गाली-गलौज मामले में महीने भर बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने हसौद थाने का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर गाली-गलौज का जिस त्रिदेव राय पर आरोप है, उसने 4 मार्च को जनपद घेराव करने की बात कही है और पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.



उसका कहना है कि 16 फरवरी को इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया गया था, जिसके बाद गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है, वहीं घटना जिस तारीख़ बता रहे हैं, उसके 2 दिन बाद शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस की जांच में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

दरअसल, नरियरा गांव के रोजगार सहायक, मेट, सरपंच और ग्रामीण आज हसौद थाना पहुंचकर घेराव किया और कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि महीने भर पहले गाली-गलौज के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे.

फिलहाल, नरियरा गांव में दोनों पक्षों के लोगों के अलग-अलग आरोप है. एक पक्ष ने गाली-गलौज का आरोप लगाया है तो दूसरे पक्ष ने पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस तरह नरियरा गांव का मामला अभी गरमाया हुआ है.

error: Content is protected !!