नोवाक जोकोविच को पछाड़कर रूस के डानिल मेदवेदेव आधिकारिक तौर पर दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। येवगेनी कफेलनिकोव और मराट सफीन के बाद मेदवेदेव दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी बनने वाले तीसरे रूसी हैं। 6 फुट 6 इंच लंबे मेदवेदेव एटीपी रैंकिंग के इतिहास में दुनिया के नंबर-1 बनने वाले सबसे लंबे पुरुष खिलाड़ी हैं।
मेदवेदेव ने 13 टूर स्तरीय खिताब जीते हैं