Sex Racket का भांडाफोड़, TV Actress सहित तीन यु​वतियां पकड़ाई संदिग्ध हालत में, 50000 रुपए में हुई थी डील

Busted Sex Racket पुलिस की टीम ने राजधानी से लगे संगोलदा गांव से एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि यहां से पुलिस की टीम ने एक टीवी एक्ट्रेस सहित तीन युवतियों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियों में दो मुंबई और एक हैदराबाद की बताई जा रहीं हैं।



 

Busted Sex Racket पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा को हाफिज सैयद बिलाल नामक व्यक्ति के वेश्यावृत्ति की गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना मिली थी और इससे मिली जानकारी के आधार पर इस सेक्स रैकेट के खुलासे के लिए जाल बुना गया था। क्राइम ब्रांच ने बताया है कि टीवी अभिनेत्री समेत दो महिलाएं मुंबई के पास विरार की रहने वाली हैं जबकि एक महिला हैदराबाद की है।

 

सूचना की पुष्टि होने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी जांच की। जांच में पता पता कि हैदराबाद के निवासी आरोपी ने संगोलदा गांव के पास 50 हजार रुपए के भुगतान पर सौदा तय किया। 17 मार्च को जब आरोपी तीन महिलाओं के साथ पहुंचा तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है और सेक्स रैकेट से जुड़े कई अहम नामों का खुलासा हो सकता है।

 

गोवा पुलिस की क्राइम विभाग ने पणजी के पास सांगोल्डा गांव में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक टीवी एक्ट्रेस समेत 3 महिलाओं को मुंबई से छुड़ाया है। मामले मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!