नई दिल्ली. भारतीय कार बाजार में टाटा अपनी लोहा मनवाना चाहता है। जल्द ही TATA की एक मिडसाइज SUV मार्केट में आने वाली है जिसे Blackbird कोडनेम दिया गया है।
नई ब्लैकबर्ड की जगह टाटा लाइन-अप में हैरियर से नीचे होगी, वहीं टाटा नैक्सॉन इसके नीचे की जगह घेरेगी। ये कार मिडसाइड SUV होने के नाते इस सेगमेंट में तगड़ी टक्कर देने वाले है क्योंकि लुक्स के मामले में कंपनी इसे दमदार अंदाज में पेश करने वाली है।
ह्यून्दे क्रेटा को टक्कर देने वाली टाटा की आगामी ब्लैकबर्ड कूपे स्टाइल पर बनाई जा रही है और इसके साथ दमदार इंजन दिया जाएगा। Hyundai India की दमदार बिक्री वाली कारों में क्रेटा शामिल है, ऐसे में टाटा की इस मिडसाइज SUV के लिए मार्केट में मुकाबला आसान नहीं होगा।
कंपनी इस SUV के साथ 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देने वाली है जो इसे काफी ताकतवर बनाएगा। फिलहाल इस SUV की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।