टीवी की ये 7 पोपुलर और कड़क सास रियल लाइफ में किसी मॉडल से कम नहीं है, देखें इनका ग्लैमरस अवतार

टीवी धारावाहिकों की बात करें तो आज हमारे बीच ऐसे कई सीरियल्स मौजूद हैं, जिनमें सास और बहू के बीच की केमिस्ट्री को दर्शाया जाता है| और ऐसे में किसी ना किसी अभिनेत्री को इन सीरियल्स में सास के किरदार को भी निभाना पड़ता है| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको ऐसे ही कुछ टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन सीरियल्स में सांस के किरदार को निभाया है|पर अगर रियल लाइफ की बात करें तो, यह अभिनेत्रियां लुक्स के मामले में ना केवल बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं, बल्कि इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी यह अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से छाई रहती हैं|



अल्पना बुच

इन दिनों टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहे स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले बेहद पॉपुलर सीरियल अनुपमा में बा के किरदार को अभिनेत्री अल्पना बुच ने निभाया है| हालांकि, रियल लाइफ में यह काफी मॉडर्न स्वभाव वाली हैं, जिन्हें अक्सर वेस्टर्न ड्रेसेस में भी देखा जाता है|

स्मिता बंसल

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बेहद लोकप्रिय धारावाहिकों में शामिल बालिका वधू के दूसरे अध्याय में आनंदी की सासु मां के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री स्मिता बंसल की बात करें तो असल जिंदगी में अभी तक उनकी शादी भी नहीं हुई है| स्मिता की गिनती आज टीवी इंडस्ट्री की कुछ सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में की जाती है|

नियति जोशी

सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में अपनी अहम पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नियती जोशी सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने हॉट और ग्लैमरस अवतार से सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरती नजर आती हैं| इनके सोशल मीडिया पर आज लाखों चाहने वाले मौजूद हैं|

अनीता राज

सीरियल छोटी सरदारनी से गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस अनिता राज लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं| वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपने फिटनेस और शानदार लुक्स की वजह से अनीता सुर्खियों में बनी रहती हैं| और इसके साथ साथ उन्हें अक्सर ही मॉडर्न और वेस्टर्न आउटफिट्स में ही देखा जाता है|

सुभावी चौकसी

टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में अभिनेत्री सुभावी चौकसी ने प्रिया की सास के किरदार को निभाया है| हालांकि, रियल लाइफ में एक्ट्रेस सुभावी चौकसी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है और लुक्स के मामले में भी वह किसी मॉडल से कम नहीं है|

स्वाती चिटनिस

सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आने वाली एक्ट्रेस स्वाति चिटनिस की बात करें तो ऑनस्क्रीन अब वह सास ही नहीं बल्कि दादी तक बन चुकी हैं| लेकिन, अगर रियल लाइफ की बात करें तो आज भी वो अक्सर वेस्टर्न ड्रेसेस में काफी कॉन्फिडेंट अंदाज में फ्लौंट नजर आती हैं|

कृतिका देसाई

सीरियल पांडियन स्टोर में इन दिनों धारा की सास के किरदार को निभा रही है एक्ट्रेस कृतिका देसाई असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है, जो अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं| एक्ट्रेस कृतिका की बात करें तो इन्होंने स्टार प्लस के सीरियल ‘मेरे अंगने में’ मैं भी एक सास के किरदार को निभाया था|

error: Content is protected !!