इस एक्ट्रेस को माता पिता से लेकर जीवनसाथी और बच्चों तक सभी से मिला है दुःख, आज 61 की उम्र में बिता रही है ऐसी जिंदगी

अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल रही एक्ट्रेस सारिका ठाकुर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने उन दिनों अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया में खूब सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी| एक्ट्रेस सारिका के फिल्मी कैरियर में कई सारी एक से बढ़कर एक बेहद शानदार और बेहतरीन फिल्में शामिल है, जिनके दम पर अभिनेत्री ने लाखों दिलों में अपने लिए एक अहम स्थान बनाया है|



पर इतना शानदार फिल्मी कैरियर होने के बावजूद असल जिंदगी में अभिनेत्री सारिका को काफी उतार-चढ़ाव भरे दिनों से गुजरना पड़ा है और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभिनेत्री सारिका की असल जिंदगी से जुड़े ऐसे ही पहलुओं से रूबरू कराने जा रहे हैं…पिता चले गए छोड़कर, मां से भी नहीं बनती थी

सारिका ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, क्योंकि काफी कम उम्र में उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए जिसके बाद कई घर की जिम्मेदारियां भी सारिका के कंधों पर आ गई थी| असल जिंदगी में एक तरफ जहां सारिका के सिर से काफी कम उम्र में पिता का साया हट गया, वहीं दूसरी तरफ मां से भी सारिका की इतनी अधिक नहीं बनती थी|

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

मां को छोड़कर चेन्नई चली गईं सारिका

एक्टिंग के बाद सारिका को जो पैसे मिलते थे वह भी उनकी मां उनसे ले लिया करती थी| ऐसे में काफी लंबे वक्त तक ऐसा होता देख सारिका अपनी मां से काफी परेशान हो गई और फिर 1 दिन अचानक नई दिल्ली में जन्मी सारिका हमेशा के लिए अपनी मां का घर छोड़कर चेन्नई निकल गई|

कमल हासन से की शादी, शादी से पहले हुई गर्भवती

अभिनेत्री सारिका ने असल जिंदगी में साल 1998 में एक दूसरे संग शादी रचाई थी| बता दे, शादी से पहले ही कमल हासन और सारिका एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और अपने लिव इन रिलेशनशिप के दिनों में ही सारिका और कमल हसन फिजिकल रिलेशनशिप में भी आ गए थे, जिस वजह से सारिका अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट भी हो गई थी|

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

ऐसे में लिव इन रिलेशनशिप के कुछ वक्त बाद ही सारिका एक बेटी की मां भी बन गई थी, जो कि कोई और नहीं बल्कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी श्रुति हसन है| श्रुति हसन के अलावा अभिनेत्री सारिका ने एक और बेटी को जन्म दिया था, जिनका नाम अक्षरा हासन है, और वह भी अपनी मां और बहन की तरह एक एक्ट्रेस ही हैं|

बेटियों नें भी छोड़ दिया साथ

यहां तक तो अभिनेत्री सारिका की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी, लेकिन शादी के लगभग 16 सालों बाद, यानी साल 2004 में सारिका और कमल हसन का तलाक हो गया, जिसके बाद अभी तक सारिका ने दूसरी शादी नहीं की है| तलाक के बाद भी दुखों ने सारिका का साथ नहीं छोड़ा क्योंकि तलाक होने के बाद उनकी दोनों बेटियों श्रुति हसन और अक्षरा हासन ने उनके साथ में रहकर पिता के साथ रहने का फैसला लिया|

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!