चेन्नई के इस लड़के ने साइकल पर चंद सेकेंडो… में हल किया रुबिक्स क्यूब, बनाया गिनीज़ रिकॉर्ड…जानिए कितने सेकेंड में बनाया

चेन्नई के एक लड़के ने दो साल के अभ्यास के बाद साइकल चलाते हुए रुबिक्स क्यूब को महज़ 14.32 सेकेंड में सुलझाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। गिनीज़ ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर कर लिखा, “जयदर्शन वेंकटेशन…ने हैंडल संभाला हुआ था, पैडल मार रहे थे और क्यूब सुलझा रहे थे।” जयदर्शन ने यह रिकॉर्ड ‘स्पीडक्यूबिंग’ में बनाया है।



error: Content is protected !!