भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है। भारतीय टीम को जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा फायदा हुआ है।
टीम इंडिया अब एक स्थान के फायदे के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। भारत को टेस्ट चैंपियनशिप में अभी सात मैच और खेलने हैं, ऐसे में अगले साल होने वाले फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए टीम की उम्मीदें बरकरार हैं। भारत अगर अपने बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करता है तो लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है।
इससे पहले 2021 में भी भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल खेला था, लेकिन तब उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
अंक तालिका में भारत की स्थिति
ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर है। भारत ने अब तक कुल चार सीरीज के तहत 11 मुकाबले खेले हैं और इसमें छह में उसे जीत मिली है। उसका जीत का प्रतिशत 58.33 का हो गया है।
टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सात मैच बाकी
साल 2023 में टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले भारत को सात मैच खेलने हैं। इनमें छह मैच एशिया में खेले जाएंगे। भारत इंग्लैंड में एक टेस्ट, बांग्लादेश में दो टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने देश में चार टेस्ट मैच खेलेगा। इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट के अलावा भारत के लिए बाकी सभी मैच जीतना आसान होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम चुनौती पेश कर सकती है, लेकिन भारत की स्पिन पिच पर हमेशा भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहता है।