कुमकुम भाग्य फेम शब्बीर अलहूवालिया के फैंस के लिए खुशखबरी है। शब्बीर बहुत जल्द एक नए धारावाहिक सीरियल में नजर आने वाले हैं। सीरियल का नाम ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ है, जो 2 मई से जी टीवी पर प्रसारित होने वाला है। इसमें शब्बीर कलयुग के रोमांटिक मोहन का किरदार निभाने वाले हैं। इस शो में उनके साथ निहारिका रॉय भी हैं। जिसके प्यार में पड़कर उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी।
एक्टर ने दी जानकारी: शब्बीर अलहूवालिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का प्रोमो भी शेयर किया है। जिसमें वो बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा,”जिसकी धुन पर नाचता है सारा आसमान, फिर ऐसा क्या हुआ जो उड़ गई उसके चेहरे
शब्बीर की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। इस सीरियल के निर्माता प्रतीक शर्मा (स्टूडियो एलएसडी) हैं और शो की कहानी आधुनिक वृंदावन पर आधारित एक मेच्योर रोमांस पर आधारित है।
शब्बीर ने कहा, “इतने लंबे समय तक कुमकुम भाग्य का हिस्सा रहने के बाद, मैं एक ऐसा किरदार निभाना चाहता था जो मेरे किरदार से काफी अलग हो। मैं चाहता था कि मेरे अगले शो की कहानी दिलचस्प हो।
तभी ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ का ऑफर मिला। एक्टर ने बताया कि ये वास्तव में एक आकर्षक कहानी है, बहुत ही अनोखी और ट्विस्ट से भरी हुई है। मोहन के चरित्र को जिस तरह से लिखा गया है, मैं व्यक्तिगत रूप से उससे प्यार करता हूं।
बता दें कि शब्बीर आलहूवालिया ने टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में अभि के किरदार से दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली थी। शो से जाने के बाद उनके फैंस ने ट्विटर के जरिए मेकर्स से उन्हें वापस लाने की मांग भी की थी।
हालांकि शो के मेकर्स ने ऐसा नहीं किया, जिससे फैंस का दिल टूट गया। लेकिन अभि के फैंस उनको दोबारा टीवी पर देखने के लिए काफी बेताब हैं।शब्बीर की पोस्ट पर उनके फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है