Birthday Special: इस वजह से टूटा था हेमा मालनी और जितेंद्र का रिश्ता….पढ़िए

बॉलीवुड के लीजेंड सुपरस्टार जितेंद्र (Jitendra) को लेकर लोगों में दीवानगी खत्म नहीं हुई है. आज एक्टर के लिए बेहद खास दिन है. आज एक्टर का जन्मदिन (Jitendra Birthday) होता है. फैंस के साथ – साथ उनका हर करीबी उनको विश करते हुए नजर आ रहा हैं.



एक समय ऐसा था जब जितेंद्र पर लाखों लड़कियां अपना दिल हार बैठती थी. एक्टर का नाम बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. लेकिन एक्टर ने शोभा कपूर संग शादी की दोनों का अफेयर लंबे समय से चल रहा था.

लेकिन बाद में एक्टर का नाम हेमा मालिनी के साथ जुड़ा तो लोगों को लगा कि ये जोड़ी टूट जाएगी लेकिन हेमा इस रिश्ते से पीछे हट गई. श्रीदेवी से भी जितेंद्र का नाम जुड़ चुका है. इन सब के बाद एक्टर ने अपने प्यार यानि शोभा कपूर संग शादी की. एक्टर के ऊपर एक बार उनकी ही चचेरी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसे सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

आपको बता दें कि मी टू कैंपेन के तहत एक्टर (Jitendra)की चचेरी बहन ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था. दरअसल, 75 साल की उम्र में जितेंद्र (Jitendra)पर उनकी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस आरोप के बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जितेंद्र की चचेरी बहन ने मी टू कैंपेन के तहत ये आरोप लगाया था उन्होंने जितेंद्र की गिरफ्तारी की मांग भी की थी. जितेंद्र की बहन का कहना था कि यह मामला उस समय का है जब वह मात्र 18 वर्ष की थीं जितेंद्र 28 वर्ष के थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

जितेंद्र ने उन्हें खुद टिकट बुक कर शूटिंग देखने के लिए शिमला बुलाया था शराब के नशे में उनका यौन शोषण किया. हालांकि इस मामले में जितेंद्र के वकील ने कहा था कि यह केवल अभिनेता की छवि खराब करने के लिए रची गई साजिश है. कोर्ट ने इस मामले में जितेंद्र के पक्ष में फैसला सुनाया था.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!