छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पटवारी पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
ऐसे में अगर आप 24 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली सीजी पटवारी परीक्षा 2022 (CG Vyapam Patwari) में भाग लेने जा रहे हैं तो आप vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
CG Vyapam Patwari Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ पटवारी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
छत्तीसगढ़ पटवारी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CGVYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट /vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होग। इसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘एडमिट कार्ड’ सेक्शन में जाएं। अब, ‘पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा'(RDP22)- 2022 प्रवेश पत्र’ पर क्लिक करें, ‘पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा'(RDP22)- 2022 सर्वर लिंक 1’ या ‘पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा'(RDP22)- 2022 सर्वर लिंक 2’ पर क्लिक करें। अब अपना विवरण दर्ज करें और पटवारी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। इसके बाद प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए रख लें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि सीजी व्यापम पटवारी परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम सिंगल शिफ्ट में होगी। वहीं इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड के साथ-साथ उनको एक फोटो पहचान पत्र भी साथ लेकर आना होगा।
स्टूडेंट्स इसके लिए अपने साथ वोटरआईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स लेकर आना होगा।
उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर परीक्षा केंद्र से संबंधित कोई भी समस्या है तो वे हेल्पलाइन नंबर 077-2972780 या मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा या भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।