Cyber Crime: वेरिफाइड Whatsapp अकाउंट से आ रहे हैं स्कैम के मैसेज? ऐसे करें असली और फर्जी में पहचान

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें कि स्कैमर्स लोगों के सोशल मीडिया पर उनसे जुड़कर घोटाले ठगी करते हैं. यह ठग सिर्फ पैसे ही नहीं चुराते बल्कि लोगों की पर्सनल डिटेल पर भी इनकी नजर रहती है. फेमस व्हाट्सएप ब्लॉग WABetaInfo अब यूजर्स को फर्जी सपोर्ट अकांउट से सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है.



 

असली दिखने वाले फर्जी कॉन्टैक्ट्स
हाल ही में ऐसी जानकारी सामने आई है कि स्कैम के जरिए साइबर अपराधी आपकी निजी और बैंक संबंधी जानकारियों को चुरा सकते हैं. इसके लिए वो फेक सपोर्ट अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, जो कि बिल्कुल असली दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

ऐसे काम करता है फेक सपोर्ट अकाउंट
सबसे पहले अपराधी ओरिजिनल की तरह एक फेक व्हाट्सएप सपोर्ट अकाउंट क्रिएट करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये अकाउंट्स वेरिफाइड बैज वाले एक प्रोफाइल इमेज के जरिए ऑथेंटिक दिखने की कोशिश करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये फेक अकाउंट्स आपके अकाउंट को बंद किए जाने की वॉर्निंग देकर आपसे निजी जानकारी मांगने की कोशिश करते हैं.

 

ऐसे करें असली Whatsapp सपोर्ट की पहचान
वास्तविक मेटा-स्वामित्व वाले व्हाट्सएप सपोर्ट के नाम के आगे एक हरे रंग का वेरिफिकेशन टिक होता है. यह वेरिफिकेशन टिक किसी स्कैमर के पास नहीं हो सकता. लेकिन वे अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर बैज लगाकर आपको बरगलाने की कोशिश कर सकते हैं. यदि कोई खाता आपको इस तरह का मैसेज करता है, तो इसे अनदेखा करें और पाठ को तुरंत हटा दें.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!