Gold-Silver Price Today: फिर बढ़े सोने-चांदी के भाव, यहां देखें आज के ताजा रेट

रोजाना सोने की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं. आज यानी 10 अप्रैल को देश में सोने के भाव में जरा उछाल देखा गया है. देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48,600 है, जो बीते दिन 48,250 था. यानी 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, लखनऊ में इसकी कीमत 48,750 बताई जा रही है, जो कि बीते दिन 48,400 थी, यानि प्रति 10 ग्राम 350 रुपये का उछाल देखा गया है.



 

24 कैरेट सोने के दाम
वहीं, देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 53,020 रपये है. बीते दिन भी यह भाव 52,630 रुपये था. वहीं, लखनऊ में आज का रेट 53,170 है जबकि कल सोने का भाव 52,680 था. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

चांदी के भाव में भी देखा गया उछाल
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में भी हल्का उछाल आया है. आज एक किलो चांदी का रेट 67,100 है. वहीं, ये दाम कल 66,800 था. यानी चांदी के दाम में 300 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखी गई है.

 

कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरुर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!