Hakim Kairanvi : दिलीप कुमार अमिताभ से लेकर ब्रूस ली.. तक इन दिग्गज सितारों का हेयर कट करने वाले हक़ीम कैरानवी के बारे में जाने कुछ दिलचस्प बाते…

बॉलीवुड के जाने-माने हेयर ड्रेसर आलीम हकीम के पास बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के दिग्गज सेलिब्रिटीज अपना हेयरकट करवाने आते हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, सुनील दत्त, और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों का हेयरकट कौन करता था क्योंकि उस दौर में भी सितारों के हेयरकट बेहद स्टाइलिश हुआ करते थे|



आपको बता दें 60, 70, 80 और 90 के दशक में हेयर ड्रेसिंग का ट्रेंड हकीम कैरानवी ने शुरू किया था और इसी ट्रेंड को हकीम कैरानवी के बेटे आलीम हकीम अभी तक बरकरार रखे हुए हैं और अपने पिता के इस बिजनेस से आलीम हकीम बेशुमार दौलत भी कमा रहे हैं|

आज की अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हकीम कैरानवी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं और इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि हकीम ने अपना ‘हकीम हेयर ड्रेसिंग’ का सफरनामा कैसे शुरू किया था जिसके बदौलत आज उनके बेटे लाखों रुपए की आमदनी कम आ रहे हैं

कौन थे हक़ीम कैरानवी?

हकीम कैरानवी हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के बेहद ही पॉपुलर हेयर स्टाइलिस्ट थे और इनका जन्म 28 मार्च साल 1984 में हुआ था और महज 39 साल की उम्र में हकीन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे परंतु कहा जाता है न की लोग भले ही दुनिया से चले जाते हैं परंतु उनके द्वारा किया गया काम दुनिया में सदैव उन्हें जिंदा रखता है और कुछ ऐसा ही हुआ है हकीम कैरानवी के साथ भी | वही हकीम कैरानवी के बेटे आलीम हकीम ने अपने पिता की 38 वीं पुण्यतिथि के मौके पर सोशल मीडिया पर एक बेहद है प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने अपने पिता को याद किया है |

आपको बता दें हकीम कैरानवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज आलीम हकीम ने सितारे अपना हेयर स्टाइल करवाते थे और वही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ में अमिताभ बच्चन जिस हेयरस्टाइल में नजर आए थे वो उन्हें हकीम कैरानवी ने दिया था और इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन का यह हेयरकट हकीम कैरानवी का आखरी हेयरकट भी साबित हुआ था| आपको बता दें हकीम से बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी हस्तियां अपना हेयर कट करवाया करती थी और वही सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हकीम के क्लाइंट विदेश से भी आते थे|

हकीम ने काफी समय तक ताज होटल में बतौर हेयर स्टाइलिस्ट काम भी किया था इन्होंने अपने घर की बालकनी में एक छोटा सा सैलून खोला था जिसका नाम इन्होंने हकीम रखा था| बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुनील दत्त, अनिल कपूर और भी कई जाने-माने बॉलीवुड सितारे अपना हेयर कटिंग कराने के लिए उनके घर के सलून पर आते थे|

आपको बता दें हकीम कैरानवी ने संजय दत्त की पहली मूवी ‘रॉकी’ जोकि साल 1981 में रिलीज हुई थी में उनका लुक क्रिएट किया था और वही उनके बेटे आलीम हकीम ने संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू में रणबीर कपूर के ऊपर वही लुक रीक्रिएट किया था और ये बात खुद हकीम कैरानवी के बेटे आलीम हकीम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोगों को बताया है |

आलीम हकीम ने आपने इस पोस्ट में लिखा था कि रणबीर कपूर एक बहुत बड़े रॉकस्टार हैं और उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया| इसके साथ ही मैं एक और छोटी सी बात बताना चाहूंगा कि संजय दत्त जी के मुंडन के बाल भी मेरे पिताजी ने ही काटे थे |

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद


आलिम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि,” मेरे पिताजी हकीम सदैव मेरे हीरो रहेंगे|

मेरे पिताजी हर समय अपने अच्छे काम की वजह से अखबारों और पत्रिकाओं में छाए रहते थे और जब मैंने उनके इंटरव्यूज के बारे में पढ़ा तब मुझे पता चला कि वह कितने ज्यादा दूरदर्शी थे|

मेरे पिता मानवता में बेहद विश्वास रखते थे और ऐसे लोग आज के समय में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं| मेरे पिताजी की 38 वीं पुण्यतिथि है परंतु मैं उन्हें कभी भी मरने नहीं दूंगा और मैं सदैव एक हेयर ड्रेसर के रूप में अपने पिता को जिंदा रखूंगा”|

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

error: Content is protected !!