IPL 2022: भुवनेश्वर कुमार नई गेंद के सबसे खतरनाक… गेंदबाज बने, जहीर खान को छोड़ा पीछे

IPL 2022: आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. हैदराबाद ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले दोनों टीमों को 3-3 मैच में जीत मिली है.



आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चोट के कारण पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह शिखर धवन कप्तानी कर रहे हैं.

पंजाब किंग्स ने पारवरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट पर 48 रन बनाए. शिखर धवन 8 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. वहीं प्रभसिमरन सिंह को 14 रन के स्काेर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने पवेलियन भेजा. भुवनेश्वर कुमार ने इसी के साथ इतिहास रच दिया है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

भुवनेश्वर आईपीएल के इतिहास में पहले 6 ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके 54 विकेट हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने संदीप शर्मा और जहीर खान काे पीछे छोड़ दिया है. संदीप शर्मा 53 विकेट के साथ दूसरे और जहीर खान 52 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

भुवनेश्वर कुमार को हमेशा नई गेंद से मदद मिलती है. वे टीम इंडिया को भी कई बार बड़ी सफलता दिला चुके हैं. वे मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 6 विकेट ले चुके हैं. इतना ही वे काफी किफायती भी रहे हैं. उनकी इकोनॉमी 8 से कम की है. हैदराबाद ने इस मैच से पहले 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

32 साल के भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले से पहले 212 टी20 मैच में 26 की औसत से 217 विकेट लिए हैं. 19 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इकोनॉमी 7 के आस-पास है, जो बेहतरीन है. वे 3 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा चुके हैं.

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की ओर से भी 59 टी20 के मुकाबले खेल चुके हैं. 27 की औसत से 58 विकेट लिए हैं. 24 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इकोनॉमी 7 से कम की है. इसके अलावा वे 121 वनडे में 141 विकेट झटक चुके हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!