IPL 2022: पहला मैच हारते ही आग बबूला हुए हार्दिक, बताया क्यों मिली गुजरात को हार

नई दिल्ली: IPL 2022 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2022 में गुजरात टीम की ये पहली हार है. इससे पहले गुजरात ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की थी. हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया.



 

हार्दिक ने दिया ये बयान
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाए, ये रन आखिर में काफी मायने रखते हैं. गेंदबाजी में दो खराब ओवर्स ने हमारा खेल बिगाड़ दिया.’ एक समय गुजरात टीम बड़े लक्ष्य की ओर जाती दिख रही थी, लेकिन अंतिम ओवर्स में टीम ने विकेट गंवाए और वह बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. इसी वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी से नाखुश दिखे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

हैदराबाद के गेंदबाजों की तारीफ की
मैच हारने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी के ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की. पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.’

 

विलियमसन ने जताई खुशी
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे. टीम ने अच्छा सुधार किया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस टारगेट का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे.’

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

हार्दिक की नॉटआउट हाफ सेंचुरी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस टारगेट को हासिल कर लिया. विलियमसन को उनकी पारी के दम पर ही ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!