KBC 14 Registrations Question 13: अमिताभ बच्चन ने पूछा ऑस्कर पुरस्कार से जुड़ा ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

नई दिल्ली. महानायक होस्टेड सवाल-जवाब शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ एक बार ​फिर से मालामाल बनने का सुनहरा मौका आपको दे रहा है। इस शो के अबतक न जानें कितने लोगों को लखपति और करोड़पति बनाया है। वहीं अब केबीसी 14 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। आप भी ‘केबीसी’ की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने की अपनी चाहता को जल्द पूरा कर सकते हैं। तो देर मत करिए और केबीसी 14 रजिस्ट्रेशन के इस 13वें सवाल का सही जवाब देकर अपना सपना पूरा कीजिए। साथ ही जानें इसके अप्लाई करने का सही तरीका।



कौन बनेगा करोड़पति’ में अबतक 12 सवाल पूछे जा चुके हैं। ऐसे में अब इसका 13वां सवाल भी सामने आ चुका है जो कि ‘ऑस्कर पुरस्कार’ से जुड़ा है। इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आपके पास 22 अप्रैल की रात 9 बजे तक का ही समय है।

सही जवाब देने के साथ ही आप अगले राउंड के लिए भी क्वालीफाई कर लेंगे। यहां देखें केबीसी का 13वां सवाल…

A. खबर लहरिया
B. गांव कनेक्शन
C. अखंड ज्योति
D. कादम्बिनी

इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन ‘A’ यानी’ खबर लहरिया’।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आप सोनी लिव ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो फोन मेसेज पर भी जवाब दे सकते हैं। 509093 इस नंबर पर भी KBC के साथ अपना सही जवाब और उम्र लिखकर भेज सकते है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शो में शामिल होने के लिए आपको इस सवाल का जवाब आज रात 9 बजे से पहले देना होगा।

error: Content is protected !!