Murder Arrest Janjgir : प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी एवं अपराध में शामिल साथी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी और हत्या में साथ देने वाले आरोपी प्रेमी को बुढ़नपुर गांव से नगरदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.



दरअसल, 13 अप्रैल 2022 से लड़की लापता थी और पुलिस पतासाजी में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस टीम को लड़की की अजय सिंह कंवर से प्रेम प्रसंग की बात पता चली और बुढ़नपुर गांव के संदेही युवक अजयसिंह कंवर से पूछताछ की. इस बीच पता चला कि आरोपी अजय सिंह कंवर ने लड़की को बुढ़नपुर नाले के पास बुलवाकर अपने साथी नारायण मैत्री के साथ मिलकर लड़की का गला दबाकर मार दिया और लड़की की लाश को मिट्टी में दबा दिया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

पुलिस ने आरोपी के मेमोरेण्डम पर जाकर लड़की के शव को बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है और दोनों को जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!