पद्मश्री सम्मानित ओडिया गायक डॉ. प्रफुल्ल कर का रविवार रात को 83-वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बकौल रिपोर्ट्स, वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, “ओडिया संस्कृति…संगीत में उनके…योगदान को…याद रखा जाएगा। उनकी रचनात्मकता की झलक उनके कार्यों में दिखती थी। परिवार…प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति”









