Urfi Javed की बहन के कपड़ों को देख भड़के यूजर्स, फिर Dolly ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: उर्फी जावेद की तरह उनकी छोटी बहन डॉली जावेद भी खूबसूरती में कहर ढा रही है. कपड़ों की वजह से उर्फी की तरह डॉली भी अब ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्हें ट्रोलर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन डॉली ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.



 

बता दें कि डॉली जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. लगातार बोल्ड ड्रेस पहनकर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. अब डॉली ने इंस्टाग्राम पर सफेद रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर हाल ही में तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में डॉली की ड्रेस का गला इतना ज्यादा डीप है कि उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है. इसे ही लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

 

डॉली ने जैसे ही सोशल मीडिया पर सफेद ड्रेस में तस्वीरें शेयर की , तो लोग जमकर कमेंट्स करने लगे. कुछ ने डॉली की खूबसूरती की तारीफ की तो कुछ उन्हें ट्रोल किया. डॉली ने करारा जवाब देकर ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

error: Content is protected !!