जांजगीर चांपा. जांजगीर की बेटी श्रिया तिवारी ने विश्वविद्यालय परीक्षा में जिले का नाम रोशन किया है. श्रेया ने m.a. इंग्लिश की परीक्षा में अटल बिहारी विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. श्रिया की उपलब्धि पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों और मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
गौरतलब है कि जांजगीर के ज्योतिषाचार्य वास्तुविद डॉ अनिल तिवारी की बेटी श्रिया तिवारी ने अटल बिहारी विश्वविद्यालय की MA English विषय की परीक्षा में विश्वविद्यालय में 80.18% अर्जित किया है।
श्रिया की इस इस उपलब्धि पर परिजनों शुभचिंतकों, नगर वासियों और मित्र- स्वपनिल कौशिक,रितेश तिवारी,धनेंद्र वर्मा,आशीष शर्मा,पीयूष यादव,दीपक राठौर,राजीव,देवांगन,अजय,देवेश,शुभांगी,अनन्या,दिव्या,चारु,स्नेहा,काव्या,निहारिका,प्रिया,रक्षा,राधिका,पल्लवी,निकिता ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।