Simple Kapadia: बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ गई थीं….डिंपल कपाड़िया की बहन, राजेश खन्ना के साथ किया था…काम! जानिए किस वजह….से हुई थी मौत

बात आज डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया की जो अब हमारे बीच नहीं हैं. आपको बता दें कि डिंपल की तुलना में सिंपल कपाड़िया फिल्मों में अपनी पहचान बना पाने में नाकामयाब रहीं थीं. ऐसा नहीं था कि सिंपल को फिल्मों में मौके नहीं मिले थे, सिंपल की डेब्यू फिल्म ही राजेश खन्ना के साथ आई थी.



आपको बता दें कि सिंपल जब महज 18 साल की थीं तब उन्होंने फिल्म ‘अनुरोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंपल का करियर बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं चला था. इसके बाद सिंपल ने कॉस्टयूम डिज़ाइनिंग का रुख किया था. ख़बरों की मानें तो जितनी सफलता सिंपल को फिल्मों में काम करके नहीं मिली थी उससे कहीं अधिक सफलता उन्हें बतौर कॉस्टयूम डिज़ाइनर के तौर पर मिल गई थी.

बताया जाता है कि सिंपल ने ही फिल्म ‘रुदाली’ के लिए कॉस्टयूम डिज़ाइन किए थे. फिल्म रुदाली के लिए सिंपल को नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था. हालांकि, कहते हैं कि किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता, ऐसा ही कुछ सिंपल कपाड़िया के साथ हुआ था. 2009 में मात्र 51 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते हुए सिंपल का निधन हो गया था. बहरहाल, बात करें सिंपल की बड़ी बहन डिंपल कपाड़िया की तो वे आज भी फिल्मों और अब वेब सीरीज में एक्टिव हैं.

error: Content is protected !!