Temple of Pet Dog : पालतू कुत्ते की मौत पर मालिक ने किया… हैरान करने वाला काम, मंदिर बनवा लगवा दी मूर्ति

कुत्ता इंसानों के लिए सबसे प्रिय पालतू जानवर होता है. आपने कुत्ते और उसके मालिक के बीच इमोशनल लगाव की कई कहानियां सुनी होंगी. इंसानों को उनका पालतू कुत्ता इतना प्रिय होता है कि कई बार उसके जाने का गम भूल नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक घटना तमिलनाडु के शिवगंगा इलाके से सामने आई है. यहां पालतू कुत्ते की मौत के बाद मालिक ने जो किया, उसने सबको हैरान कर दिया है.



कुत्ते की मौत से हुए दुखी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 82 साल के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी मुथु ने अपने घर में एक कुत्ता पाल रखा था. लैब्राडॉर नस्ल के अपने पालतू कुत्ते को वह परिवार के सदस्य की तरह मानते थे. पिछले साल मुथु के पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी. इससे वह और उनका परिवार बहुत ही ज्यादा दुखी हो गया था. अब मुथु ने अपने कुत्ते की याद में उसका एक मंदिर बनवाया है. खास बात यह है कि इस मंदिर में उन्होंने कुत्ते की मू्र्ति भी लगवाई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

अपने वफादार को अजीबोगरीब तरीके से श्रद्धांजलि देने की यह घटना इलाके में सुर्खियां बटोर रही है. मुथु के भतीजे मनोज कुमार के अनुसार, उनके भाई ने 11 साल पहले टॉम नाम के कुत्ते को खरीदा था. उन्होंने कुत्ता खरीद तो लिया था, लेकिन वह उसे ज्यादा दिन तक अपने पास रख नहीं सके थे. फिर उन्होंने 6 महीने बाद कुत्ते को अपने चाचा को सौंप दिया. इसके बाद 10 साल से ज्यादा समय तक टॉम उनके साथ ही रहा.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

कुत्ते की बनवाई मूर्ति

मनोज कुमार ने बताया कि उनके चाचा और कुत्ता एक-दूसरे के साथ ही रहते थे और ये साथ कुत्ते की मौत के बाद छूट गया. मनोज कुमार ने बताया कि टॉम पिछले कुछ समय से बीमार था. कुत्ते का इलाज चल रहा था. हालांकि टॉम को बचाया नहीं जा सका और जनवरी 2021 में बीमारी की वजह से उसे अपनी जान गंवानी पड़ी.

इसके बाद मुथु ने 80 हज़ार रुपये खर्च करके कुत्ते की एक ब्लैक मार्बल की मूर्ति बनवाई और मनामदुरै के पास ब्राह्मकुरिची में अपने खेत में एक मंदिर बनवाकर उसमें मूर्ति को स्थापित कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!