नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 22वें मुकाबले में डी वाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम खेलने उतरी। टीस जीतकर बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले में टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांध कर खेलते नजर आए। टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया था तेज गेंदबाज हर्षल पटेल बहन के निधन की वजह से टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।



मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ जब बैंगलोर की टीम मैच में फील्डिंग करने उतरी तो सभी खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांध रखी थी। यह पट्टी टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल के बहन के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने और परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए पहना गया था। रविवार को मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हर्षल की बहन जो कुछ वक्त के बीमार चल रही थी उनका निधन हो गया था।
मैच खत्म होने के बाद हर्षल आइपीएल में टीम के लिए बनाए गए बायो बबल से बाहर निकल गए थे। वह टीम के साथ कब जुड़ेंगे इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीम बबल में प्रवेश करने से पहले उनको तीन दिन के क्वारंटाइन से होकर गुजरना पड़ेगा।
आरसीबी ने किए दो बदलाव, सीएसके ने नहीं बदली टीम
आरसीबी के खिलाफ इस अहम मैच में सीएसके ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। वहीं आरसीबी ने इस मैच में दो बदलाव किए और जोस हेजलवुड व सुयश प्रभूदेसाई को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनेंदु हसरंगा, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
राबिन उथप्पा, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धौनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जार्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।






