WhatsApp ETA Feature: अब फाइल्स शेयर करना हुआ बेहद आसान! जानें कैसे झटपट होगा ये काम

नई दिल्ली: वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. समय-समय पर वॉट्सएप अपडेट्स जारी करता रहता है जिससे यूजर्स को नए फीचर्स मिलते रहते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में ये पता चला है कि वॉट्सएप एक नया फीचर, ETA Feature जारी कर रहा है जिससे आपके लिए फोटोज, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स आदि शेयर करना काफी आसान हो जाएगा और आपका काफी समय भी बच सकेगा. आइए जानते हैं कि ये फीचर क्या है और कैसे काम करता है..



 

WhatsApp का नया फीचर
WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसका नाम ETA Feature है. इस फीचर से आपके लिए ऐप पर फाइल्स शेयर करना काफी आसान हो जाएगा. बड़ी फाइल्स शेयर करते समय पूरी फाइल को सेंड होने में कितना समय लगेगा, नया फीचर इस बारे में आपको सूचित करेगा.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

 

फाइल्स भेजना हुआ बेहद आसान
अगर आप सोच रहे हैं कि ये फीचर किस तरह काम करता है तो हम आपको बता दें कि WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट्स शेयर की हैं, उनके हिसाब से जब भी आप वॉट्सएप पर कोई डॉक्यूमेंट या फाइल शेयर करेंगे, तो आपको ऐप अनुमानित समय (estimated time) बताएगा कि आपकी फाइल को डाउनलोड या अपलोड होने में कितना समय लगेगा. इस तरह, फाइल्स के शेयर या डाउनलोड होने का इंतजार करने की जगह आप उतनी देर में कोई और काम कर सकेंगे.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

 

इन यूजर्स को मिल रहा है फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस फीचर को उन लोगों के लिए जारी किया गया है जो वॉट्सएप (WhatsApp) के बीटा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सएप के ETA Feature को iOS, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप, सभी के बीटा वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया गया है. इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि इस फीचर को बाकी यूजर्स के लिए कब तक जारी किया जाएगा, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि ऐसा जल्द ही होगा.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

Related posts:

error: Content is protected !!