630-फीट….गहरा विशाल सिंकहोल चीन में खोजा गया, उसके तल में मिला जंगल

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीन के लेये काउंटी में एक 630-फीट गहरा विशाल सिंकहोल खोजा गया है जिसके तल में जंगल है। इंस्टीट्यूट ऑफ कार्स्ट जियोलॉजी ऑफ चाइना जियोलॉजिकल सर्वे के सीनियर इंजीनियर झांग युआनहाई ने बताया कि सिंकहोल के अंदर तीन गुफाएं हैं। यूएस नैशनल केव ऐंड कार्स्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी ने इसे ‘अच्छी खबर’ बताया।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

error: Content is protected !!