Arrest Jail : बिजली कर्मचारी से मारपीट, आरोपी सरपंच पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आरोपी सरपंच पति नरसिंह साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला कुरदा गांव का है.



पुलिस के मुताबिक, बिजली कर्मचारी सन्तोष देवांगन और अन्य कर्मचारी, बिजली बिल वसूली और बिल नहीं पटाने वालों का कनेक्शन काटने के लिए कनिष्ठ यंत्री के साथ कुरदा गांव गए थे. यहां सरपंच पति नरसिंह साहू ने बिजली कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : दहेज की मांग कर पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने चंगोरी से किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायीक रिमांड में

मामले की रिपोर्ट बिजली कर्मचारी ने दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपी सरपंच पति फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए विद्युत मंडल के अधिकारी और कर्मचारी, एसपी को भी ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नरसिंह साहू को उसके फार्म हाउस से गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Korba King Kobra : एक बार फिर विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया, घर के आंगन में दिखा तो लोगों के उड़े होश...

error: Content is protected !!