छत्तीसगढ़: भाजपा को लेकर CM भूपेश बघेल का खतरनाक बयान, बस्तर से साधा निशाना

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। इस अभियान के दूसरे चरण में सीएम बस्तर संभाग के जिलों का दौरा कर रहे हैं। सीएम भूपेश ने शुक्रवार सुबह बीजापुर में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने एक बार फिर नक्सल मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है



नक्सलियों से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि नक्सली भारत के संविधान पर विश्वास नहीं करते हैं तो फिर कैसे बात होगी। यदि दूसरा देश होता तो इंटरनेशनल कोर्ट में बात करते। लेकिन ये तो देश के अंदर का बात है और मैं संविधान के तहत ही नक्सलियों से बात करूंगा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि नक्सलियों की तरह ही भाजपा संविधान को नहीं मानते है। भाजपा के लोग सरकार को तोड़ने में लगे है।

सीएम ने कहा कि आदिवासी जल, जंगल ,जमीन का अधिकार चाहते है और छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें दे रही है। 2018 में बीजापुर में एक ट्रेक्टर बिका था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद 3 सालो में 500 से अधिक ट्रैक्टर बिक गए हैं। वहीं 2018 में 16 बाइक बिकी थी लेकिन अब 3 सालों में 5000 हजार से अधिक बाइक बिक गई है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

बीजापुर के लिए किए ये बड़े ऐलान

इस दौरान सीएम भूपेश ने बीजापुर के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की। सीएम ने कहा कि बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना के लिए पहल की जाएगी। सीएम ने मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल, कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र, हाई स्कूल चेरपल्ली को हायर सेकेंडरी, भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान किया। इसके साथ ही आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का उन्नयन करने की भी घोषणा सीएम ने की।

error: Content is protected !!